एआईडीवाईओ ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मनाई 128वीं जयंती

  • Post By Admin on Jan 23 2025
एआईडीवाईओ ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मनाई 128वीं जयंती

मुजफ्फरपुर : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती गुरूवार को एआईडीवाईओ (ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन) के जिला कार्यालय मोतीझील में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जहां मौजूद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

एआईडीवाईओ के बिहार राज्य अध्यक्ष, अरविंद कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के गैर समझौतावादी धारा के प्रमुख नेता थे। उन्होंने अपनी आज़ादी की लड़ाई में अंग्रेजों के खिलाफ खुला संघर्ष किया और एक शोषण रहित समाज की स्थापना का सपना देखा। अरविंद कुमार ने कहा, “नेताजी का सपना था कि एक शोषणविहीन समाज की स्थापना हो, जहां पूंजीवादी और साम्राज्यवादी ताकतें खत्म हो जाएं। यह सपना आज भी अधूरा है और इसे पूरा करने की जिम्मेदारी वर्तमान छात्रों और युवाओं के कंधों पर है।”

अरविंद कुमार ने जोर देकर कहा कि नेताजी के विचार और उनके संघर्ष को आज के समाज में ज़िंदा रखने की जरूरत है, ताकि हम एक समान और समृद्ध समाज की दिशा में कदम बढ़ा सकें। उनका सपना केवल स्वतंत्रता प्राप्ति का नहीं था, बल्कि समाज में समानता और आर्थिक न्याय की स्थापना का था, जो आजादी के 77 वर्षों के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है।

AIDYO के पूर्व बिहार राज्य सचिव अर्जुन कुमार, मुजफ्फरपुर जिला कमेटी सदस्य मुन्ना कुमार, सिंधु कुमारी, सावित्री देवी, जगरनाथ प्रसाद, एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) के जिला कमेटी सदस्य काशीनाथ सहनी और पूर्व मुखिया प्रेम कुमार ठाकुर सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के संघर्ष को याद किया और उनके अधूरे सपने को पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई।