हलसी में हुआ कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन, 34 लाख के कृषि यंत्रों का वितरण
- Post By Admin on Dec 24 2024

लखीसराय : जिले के हलसी प्रखंड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) प्रांगण में बीते सोमवार को दो दिवसीय द्वितीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, जिला परिषद अध्यक्षा अंशु कुमारी और उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। इस मेले में अत्याधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया गया और किसानों को राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
मेले के दौरान 34 लाख रुपये के कृषि यंत्रों का वितरण किया गया। इनपर 14 लाख रुपये का अनुदान भौतिक सत्यापन और ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद दिया जाएगा। किसानों को एफएमबी और कृषि यंत्र बैंक के लाभुकों को सांकेतिक चाभी देकर लाभान्वित किया गया।
मेले में जुताई, कटाई, स्प्रे, थ्रेसिंग, खाद्य प्रसंस्करण, चारा प्रबंधन और फसल अवशेष प्रबंधन के यंत्रों का प्रदर्शन किया गया। कृषि, मत्स्य, डेयरी और बैंकिंग विभागों ने किसानों को राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से उनकी आय दोगुनी करने के उपायों की जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने फसल अवशेष प्रबंधन और अन्य आधुनिक तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया।
जिलाधिकारी ने मेले में उपस्थित किसानों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने मेले को किसानों के लिए उपयोगी और प्रेरणादायक बताया, विशेषकर फसल अवशेष प्रबंधन के यंत्रों के उपयोग को लेकर।
कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु, गव्य विकास पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, सहायक निदेशक (कृषि) और प्रगतिशील किसान समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।