अधिवक्ता रामचन्द्र सिंह का निधन, श्रद्धांजलि सभा आयोजित

  • Post By Admin on Jun 18 2024
अधिवक्ता रामचन्द्र सिंह का निधन, श्रद्धांजलि सभा आयोजित

लखीसराय : जिला विधिज्ञ संघ लखीसराय में शोक की लहर दौड़ गई है।  जिला विधिज्ञ संघ लखीसराय के अधिवक्ता सदस्य रामचन्द्र सिंह का निधन हो गया है। उनके आत्मा की शांति के लिए सोमवार को दो मिनट का मौन रख अश्रुपूर्ण नेत्रों से भावभीनी श्रद्धांजलि शोक सभा आयोजित कर दी गई।

इस उपलक्ष्य में अधिवक्ताओं ने खुद को न्यायिक कार्य से अलग रखा। मृतक अधिवक्ता परिवार को संघ अध्यक्ष शंभुशरण सिंह की उपस्थिति में एक लाख रुपया सहायतार्थ दिया गया। शोक सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि रामचंद्र सिंह 1984 से वकालत कर रहे थे। वे काफी मृदुभाषी और सरल स्वभाव के थे। उनके स्वर्गारोहण से जिला विधिज्ञ संघ को अपूर्णीय क्षति हुई है। इस दुःख की घड़ी में मृतक परिवार के साथ सभी अधिवक्ता साथी खड़े हैं। मृतक परिवार को भगवान आत्म सम्बल दे ताकी दुःखद परिस्थिति से निकल सके।

शोक सभा में संघ के वरीय अधिवक्ता सुरेश प्र. सिंह उर्फ शशी बाबू, रामविलास शर्मा, रामोतार साव, सहायक सचिव अजय कुमार, दिनेश कुमार मंडल, धनंजय कुमार, रजनीश कुमार, अशोक कुमार ठाकुर, राखी कुमारी समेत सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहें।