अवैध बालू खनन और परिवहन पर प्रशासन की सख्त कार्यवाई
- Post By Admin on Jan 23 2025
लखीसराय : अवैध खनन और परिवहन पर नकेल कसने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने मध्यरात्रि में बालूघाटों पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान में जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी और सहायक निदेशक खान एवं भूतत्व ने संयुक्त रूप से भाग लिया।
जांच के दौरान नगरदार बालूघाट पर चार ट्रैक्टरों को भींगा बालू का अवैध प्रेषण करते हुए पकड़ा गया। इन वाहनों को तुरंत जब्त कर लिया गया और संबंधित बंदोबस्तधारी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाई शुरू कर दी गई है।
नगरदार के दो अन्य बालूघाटों पर जांच के दौरान कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं पाया गया। इन घाटों पर नौ ट्रक बालू लोड/खाली वाहन खड़े मिले। इन वाहनों के संबंध में बंदोबस्तधारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बालूघाट कलस्टर संख्या-2 की जांच में वहां कोई भी खनन गतिविधि नहीं पाई गई। घाट पूरी तरह असंचालित अवस्था में मिला। यह स्पष्ट करता है कि वर्तमान में वहां खनन कार्य ठप है।