अवैध शराब कारोबार और सेवन पर प्रशासन की सख्ती, कई गिरफ्तार
- Post By Admin on Dec 20 2024

लखीसराय : जिले में अवैध शराब कारोबार और सेवन के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाई तेज हो गई है। हाल ही में विभिन्न थाना क्षेत्रों से अवैध शराब बेचने और पीने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नवावगंज निवासी दीपु कुमार को मननपुर थाना क्षेत्र से 6 लीटर अवैध महुआ शराब बेचते हुए पकड़ा गया। वहीं, मननपुर निवासी योसदा देवी को उत्पाद थाना क्षेत्र के पास 5 लीटर शराब बेचते हुए हिरासत में लिया गया। शराब सेवन के आरोप में रामपुर निवासी कार्यानंद कुमार, मोरमा निवासी बबलू कुमार, दुर्गापुर निवासी अजीत कुमार सिंह और हनुमान नगर निवासी रंजीत यादव समेत अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
कुछ आरोपियों को दूसरी बार शराब सेवन के आरोप में पकड़ा गया। दूसरी बार पकड़ाए आरोपियों में हनुमान नगर निवासी रघुनंदन साव और नया टोला मकुना निवासी राम स्वारथ पासवान शामिल हैं।