श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर प्रशासन गंभीर, डीएम-एसपी ने की समीक्षा बैठक
- Post By Admin on Jul 07 2025

लखीसराय : सावन महीने में लगने वाले श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। मेले के सफल, सुरक्षित और व्यवस्थित संचालन के लिए सोमवार को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर (अशोक धाम) परिसर में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में श्रावणी मेले के दौरान आने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता, शेड, पेयजल, चलंत शौचालय, बिजली आपूर्ति, एवं पार्किंग व्यवस्था आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
श्रद्धालुओं को न हो कोई असुविधा: डीएम
जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले की सभी तैयारियां समयबद्ध, सुनियोजित और उत्तम स्तर पर पूरी हों। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ने दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने महिला पुलिस बल, क्यूआरटी, और सीसीटीवी निगरानी जैसी व्यवस्थाओं को मजबूत करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मेला परिसर में पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाएगी और भीड़ नियंत्रण की समुचित व्यवस्था रहेगी।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
बैठक में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि, सिविल सर्जन डॉ बी. पी. सिन्हा, स्थापना उप समाहर्ता शशि कुमार, और जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी-सह-प्रभारी जनसंपर्क पदाधिकारी प्राची कुमारी सहित अन्य प्रशासनिक एवं मंदिर समिति के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
श्रावणी मेला को लेकर जन सहभागिता की उम्मीद
प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि इस बार का श्रावणी मेला सुरक्षा, स्वच्छता और श्रद्धा का आदर्श उदाहरण होगा। प्रशासनिक सतर्कता और स्थानीय सहयोग से इस धार्मिक आयोजन को सफल और शांतिपूर्ण बनाने की दिशा में तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं।