लखीसराय में हीट वेव को लेकर प्रशासन अलर्ट, पेयजल संकट से निपटने की तैयारी तेज

  • Post By Admin on Mar 26 2025
लखीसराय में हीट वेव को लेकर प्रशासन अलर्ट, पेयजल संकट से निपटने की तैयारी तेज

लखीसराय : भीषण गर्मी और संभावित जल संकट को देखते हुए लखीसराय जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। मंगलवार को जिला समाहरणालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एडीएम सुधांशु शेखर ने बताया कि हीट वेव के दौरान आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जिलेभर में व्यापक तैयारी की जा रही है।

एडीएम ने कहा कि नगर परिषद और सभी पंचायतों को पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। कहीं भी पानी की कमी न हो, इसके लिए हैंडपंप और टंकियों की जांच के साथ-साथ खराब पड़े संसाधनों की मरम्मत की जाएगी।

नगर परिषद ने कसी कमर

आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश मिलते ही नगर परिषद लखीसराय ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर ठंडा पानी उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है।

पांच साल से बंद पियाऊ अब होगा चालू

नगर परिषद ने वर्षों से बंद पड़े जमुई मोड़ के पास बने पियाऊ को चालू करने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि यह पियाऊ लगभग पांच साल पहले बना था, लेकिन कभी उपयोग में नहीं आया। अब इसकी मरम्मत कर इसे जल्द चालू किया जाएगा। स्थानीय लोग भी इसे लेकर राहत महसूस कर रहे हैं।

जल संरक्षण की अपील

एडीएम ने कहा कि जिले में जल संकट को टालने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सभी सरकारी भवनों, सार्वजनिक स्थलों और घरों में पानी के दुरुपयोग पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि जल संरक्षण में प्रशासन का सहयोग करें।

स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट

हीट वेव के दौरान किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों में विशेष इंतजाम किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग को भी सतर्क कर दिया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत इलाज मिल सके।

एडीएम सुधांशु शेखर ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और जनता को पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। आने वाले दिनों में स्थिति की समीक्षा कर और ठोस कदम उठाए जाएंगे।