नाबालिग ई रिक्शा और ऑटो चालकों पर हुई कार्यवाही
- Post By Admin on Feb 22 2025

लखीसराय : कजरा थाना क्षेत्र में आज परिवहन विभाग की टीम द्वारा बिना वैध निबंधन (बिना नंबर प्लेट) के परिचालन करने वाले ई-रिक्शा और ऑटो पर कड़ी कार्यवाही की गई। इस दौरान कई वाहन जब्त किए गए और उनके मालिकों को संबंधित वाहनों का निबंधन कराने का निर्देश दिया गया।
इस अभियान के अंतर्गत विशेष रूप से उन वाहनों को निशाना बनाया गया जो नाबालिगों द्वारा चलाए जा रहे थे। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि बिना निबंधन वाले वाहनों से यदि कोई दुर्घटना होती है तो मुआवजा प्राप्त करने में कानूनी प्रक्रिया में कठिनाई हो सकती है।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने माइकिंग के जरिए आम जनों से अपील की कि वे बिना निबंधन वाले वाहनों में सवारी करने से बचें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
यह अभियान कजरा थाना क्षेत्र के अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में भी लगातार जारी रहेगा, ताकि सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके और अनाधिकृत वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई जा सके।