अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई, 11 गिरफ्तार

  • Post By Admin on Dec 20 2024
अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई, 11 गिरफ्तार

लखीसराय : बीते गुरुवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध महुआ चुलाई शराब के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 6 लोग शराब बेचने वाले और 5 लोग शराब पीने वाले शामिल हैं।

गिरफ्तार लोगों में नवावगंज के वार्ड नं. 6 के दीपु कुमार से 6 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद हुई। मननपुर के चानन थाना के योसदा देवी से 5 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद हुई। रामपुर के सूर्यगढ़ा थाना के कार्यानंद कुमार और मोरमा के अमहरा थाना के बबलु कुमार सहित अन्य आरोपियों को शराब पीते हुए पकड़ा गया।

इसके अतिरिक्त, मुंगेर के हेमजापुर के वार्ड नं. 07 के दुर्गापुर के अजीत कुमार सिंह, कवैया के हनुमान नगर के रंजित यादव, कवैया के किऊल वस्ती के प्रकाश कुमार, कवैया के हनुमान नगर के रघुनंदन साव और कवैया के नया टोला मकुना के राम स्वारथ पासवान को भी गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने का दावा किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।