रिजल्ट में गड़बड़ी पर केएसएस कॉलेज में अभाविप ने एचओडी को घेरा
- Post By Admin on Feb 11 2025

लखीसराय : केएसएस महाविद्यालय में सीबीसीएस स्नातक सेमेस्टर 2 (सत्र 2023-27) के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कई छात्रों के अंक पत्र में आंतरिक मार्क्स के कॉलम को खाली छोड़े जाने के कारण कई छात्रों को बैक लग गया, जिससे छात्रों में भारी आक्रोश देखा गया। इस गड़बड़ी के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) लखीसराय इकाई ने कॉलेज के मेन गेट को तीन घंटे तक बंद कर दिया और विरोध दर्ज कराया।
अभाविप के जिला संयोजक मनीष यादववंशी ने आरोप लगाया कि राजनीतिक विज्ञान विभाग के एचओडी प्रो. अमित किशोर की लापरवाही के कारण कई छात्रों को बिना किसी कारण के अनुपस्थित करार दिया गया, जबकि वे परीक्षा में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि जब तक सेमेस्टर 2 के रिजल्ट में सुधार नहीं किया जाएगा, तब तक अभाविप छात्र हित में आंदोलन करता रहेगा।
अभाविप के नव नियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य कुमार ने बताया कि इस तरह की गड़बड़ी पहले सेमेस्टर 1 के परिणाम में भी हुई थी, लेकिन विश्वविद्यालय ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की और न ही सुधार किया।
इस दौरान कई छात्र-छात्राएं जैसे सुमित कुमार, अंकित कुमार, अंशु, राहुल कुमार, रकेश, आयुष, गुलशन, विपिन, नारायण पांडे, बादल कुमार, निशा, आयुष, किरण कुमारी, आरती कुमारी, नेहा कुमारी, विशाल, आदित्य, सुमित, और अंशु भी मौके पर उपस्थित रहे।