झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार, जिला प्रशासन को नहीं है खबर
- Post By Admin on Jun 16 2024

लखीसराय : स्वास्थ्य विभाग का हाल इस जिले में बहुत बदहाल है। आलम यह है कि एक कमरे भी किराए पर लेकर झोलाछाप क्लिनिक खुल जा रहा है। जहां मरीजों को गुमराह कर बदस्तूर उगाही जारी है। छोटी मोटी शिकायत के लिए भी मरीजों को बरगला कर हजारों रुपए वसूले जा रहे हैं। सुविधा के नाम पर लोगों को दुविधा में डालकर मरीजों की जान से सरेआम खिलवाड़ हो रहा है।
ताज्जुब तो इस बात का होता है कि आखिर जिला मुख्यालय में ही जब विभागीय पदाधिकारी हाल जान नहीं पाते तो दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों की कौन सुधि लेगा। कहना अतिशयोक्ति न होगा की मृतप्राय हो चुका है समूचा महकमा। तभी तो बिना निबंधन के धड़ल्ले से चल रहा है क्लीनिक, दवाखाना, जांच लैब, अल्ट्रासाउंड वो भी बिना किसी भय के।