आशुतोष शाही हत्याकांड के आरोपितों की आज कोर्ट में होगी पेशी
- Post By Admin on Aug 05 2023

मुजफ्फरपुर : शुक्रवार को पटना से मुजफ्फरपुर पुलिस ने आशुतोष शाही हत्याकांड के नामजद आरोपित मंटू शर्मा और शूटर गोविंद को कड़ी सुरक्षा के बीच लाया। शनिवार को दोनों की कोर्ट में पेशी होगी। डॉक्टरों की टीम ने उनकी स्थिति को सामान्य बताया। इसके बाद, वरीय अधिकारियों की टीम ने बारी-बारी से दोनों से पूछताछ की।
नगर डीएसपी राघव दयाल ने मंटू और गोविंद को मुजफ्फरपुर लाने की पुष्टि की और बताया कि शनिवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। पहले मंटू और गोविंद को प्लेन से पटना लाया गया था और शुक्रवार को सीआईडी और जिला पुलिस को सौंपा गया था। एसटीएफ, सीआईडी और जिला पुलिस की टीम उन्हें लेकर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुई। रास्ते में दो जगह अलग-अलग गाड़ियों में दोनों को बैठाया गया। इधर, उनकी पेशी को लेकर कोर्ट परिसर में सुरक्षा कड़ी की गई थी। नगर डीएसपी खुद दो बार कोर्ट पहुंचे, लेकिन शाम तक पेशी की संभावना थी, पर देर रात तक पेशी नहीं हुई।
सुरक्षा के चलते शुक्रवार को पटना से मुजफ्फरपुर पुलिस लाई गई आरोपियों की पेशी आज करेगी, जबकि उनकी स्थिति विशेषज्ञ डॉक्टरों ने नियंत्रित की। इस मामले के बारे में वरीय अधिकारियों की टीम ने अब बारी-बारी से जांच की, और पूरी जानकारी के साथ पूछताछ किया।