आंगनबाड़ी सेविकाओं का जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन
- Post By Admin on Feb 28 2023

मुजफ्फरपुर : आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगाें काे लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष मंगलवार को नारेबाजी के साथ धरना प्रदर्शन किया।
संघ की जिला महासचिव प्रतिभा कुमारी ने कहा कि बर्तनों की कमी है, हम लोग घर के बर्तनों में खाना बनाते हैं, बच्चे अपने घर के बर्तनों में खाने को मजबूर है । नाश्ता के एवज में एक रुपया मिलता है जिसमें बच्चों को फल खिलाना है । अब एक रुपए में कौन सा फल आता है ? सरकार से बार-बार आश्वासन मिलता है लेकिन कुछ होता नहीं है । अगर अब भी उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो वो 15 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे ।
आंगनबाड़ी सेविकाओं की मांगें
किसी भी केंद्र पर क्लस्टर के रूप में चावल की आपूर्ति की जाए, चावल एवं अन्य अनाज के संधारण हेतु बर्तन उपलब्ध कराया जाए, सभी खराब मशीनों को बदला जाए, गोद भराई, मोबाइल रिचार्ज, अन्न प्राशन, मकान किराया राशि का अग्रिम भुगतान पोषाहार की तरह हो, दूध पाउडर की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए ।