लखीसराय में पुलिस कार्यवाई के दौरान युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने NH-80 किया जाम

  • Post By Admin on Apr 29 2025
लखीसराय में पुलिस कार्यवाई के दौरान युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने NH-80 किया जाम

लखीसराय : जिले के किऊल थाना क्षेत्र स्थित किऊल नदी बालू घाट पर सोमवार को एक युवक की ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई। यह हादसा अवैध बालू खनन के खिलाफ की जा रही पुलिसिया कार्यवाही के दौरान हुआ, जिससे गुस्साए ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने गढ़ी विशनपुर के पास लखीसराय-मुंगेर मुख्य मार्ग (NH-80) को करीब तीन घंटे तक जाम कर दिया।

पुलिस कार्रवाई में मची भगदड़, मजदूर की गई जान
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नवाबगंज निवासी सीटू कुमार, पिता- भरत यादव के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बालू घाट पर पुलिस की छापेमारी के दौरान भगदड़ मच गई, इसी दौरान सीटू कुमार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि युवक गंभीर रूप से घायल था और इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उसकी मौत हुई।

गुस्साए लोगों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने किऊल थाना पुलिस पर सीधे पिटाई कर हत्या का आरोप लगाया। आक्रोशित लोगों ने शव के साथ एनएच-80 को जाम कर दिया और दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शन के कारण हाईवे पर तीन घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

प्रशासन की पहल पर हटाया गया जाम
जाम की सूचना मिलते ही नगर थाना सहित आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। प्रशासन की पहल पर तीन घंटे बाद जाम हटाया गया और यातायात बहाल हो सका।

टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने बताया कि युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।