जन सुराज कैंप में ट्रेनिंग लेने आया था युवक, डूबने से हुई मौत
- Post By Admin on Apr 10 2025

पटना : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित एलसीटी घाट पर बुधवार की सुबह एक दुखद घटना घटी। जन सुराज द्वारा आयोजित डिजिटल ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेने आए 17 वर्षीय अभिराज कुमार बेगूसराय के निवासी थे, जो ट्रेनिंग के दौरान बाथरूम में पानी की कमी के चलते गंगा नदी में स्नान करने गए थे। यह घटना उस समय घटी जब अभिराज अपने दो दोस्तों के साथ गंगा में स्नान कर रहे थे। जैसे ही वे कमर भर पानी में थे, अचानक अभिराज का पैर धंसने लगा और वह पानी के बहाव में बहने लगा। अभिराज के दोस्तों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण वह डूबने लगा।
स्थानीय लोगों ने तुरंत गमछा फेंककर उसके दोस्तों शुभम और दिलखुश को बचा लिया, लेकिन अभिराज पानी के तेज बहाव में बह गया। घटना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद अभिराज का पता नहीं चल सका।
अभिराज के चचेरे भाई कृष्ण कुमार ने बताया कि चार दिन पहले ही अभिराज इस कैंप में ट्रेनिंग लेने आया था और उसके साथ यह दर्दनाक हादसा हुआ। चचेरे भाई ने यह भी बताया कि जब अभिराज के बारे में पूछने के लिए वह कैंप में गए, तो वहां से उन्हें यह कहकर भगा दिया गया कि डूबने वाला लड़का कैंप का हिस्सा नहीं था। इस घटना के बाद अभिराज के परिवार वालों को सूचना दी गई और वे तुरंत घाट पर पहुंच गए।
यह घटना न केवल एक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति लेकर आई है, बल्कि इसके साथ ही यह सवाल भी उठाती है कि इस तरह के कैंपों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर कितनी सतर्कता बरती जाती है।