भूमि विवाद, मद्ध निषेध और अतिक्रमण पर की गई समीक्षा बैठक
- Post By Admin on Dec 17 2024

सीतामढ़ी : सोमवार को समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें भूमि विवाद, मद्ध निषेध, खनन टास्क फोर्स और भारत-नेपाल सीमा पर नो मैंस लैंड पर हुए अतिक्रमण पर चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने भूमि विवादों, खासकर संवेदनशील मामलों के समाधान के लिए गंभीर प्रयासों का निर्देश दिया। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े अंचल अधिकारियों और अनुमंडल अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक शनिवार को सभी थानों पर भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निष्पादन पूरी प्रतिबद्धता और निष्पक्षता के साथ किया जाए। जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी को समन्वय से कार्य करने की सलाह दी।
बैठक में भारत-नेपाल सीमा पर नो मैंस लैंड पर हुए अतिक्रमण को हटाने को लेकर भी चर्चा की गई। एसएसबी के पदाधिकारियों ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया और कहा कि सीमा क्षेत्र में स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाए।
इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए, अभिलेख चालू करने और नोटिस देने को सुनिश्चित किया गया। इसके अलावा अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और एसएसबी के साथ मिलकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
मद्ध निषेध विभाग को भी सख्त निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने मद्ध निषेध को प्रभावी बनाने के लिए औचक छापेमारी, सघन वाहन जांच और रात्रि गश्ती बढ़ाने की आवश्यकता जताई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में प्रभारी एडीएम राजस्व कुमार धनंजय, जिला भुइंअर्जन पदाधिकारी विकास कुमार, एडिशनल एसपी, एसएसबी के पदाधिकारी, डीसीएलआर सदर अमित राज, डीपीआरओ कमल सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।