लखीसराय में अंबेडकर समग्र सेवा अभियान को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक
- Post By Admin on May 05 2025

लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में अंबेडकर समग्र सेवा अभियान को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में निवास करने वाले उन नागरिकों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ने की रणनीति पर चर्चा हुई, जो अब तक इन योजनाओं से वंचित हैं।
बैठक में विशेष रूप से इन समुदायों के लिए आयोजित होने वाले विशेष विकास शिविरों की तैयारियों की समीक्षा की गई। इन शिविरों के माध्यम से सरकार की 22 विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजनाओं में राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, विद्यालयों में दाखिला, आंगनबाड़ी सेवाएं, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कौशल विकास कार्यक्रम, निश्चय भत्ता, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, वास भूमि पर्चा, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, बुनियादी शिक्षा केंद्र, नल जल योजना, ग्रामीण पक्की गली-नाली योजना, मनरेगा, जन-धन योजना, बिजली कनेक्शन, जीविका समूह, मुख्यमंत्री संपर्क योजना तथा स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाएं शामिल हैं।
जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी टोलों में सर्वे कर वंचित परिवारों की पहचान की जाए और उनसे आवेदन प्राप्त कर प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि शिविर लगाए जाने वाले पंचायतों की स्थिति की पहले से समीक्षा की जानी चाहिए, ताकि स्थानीय समस्याओं का समाधान कर शिविर के दिन अधिकतम लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जा सके।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणी, सिविल सर्जन बीपी सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन, वरीय उपसमाहर्ता शशांक कुमार, शशी कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक नीरज कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) वंदना पांडे सहित जिला एवं प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।