एनडी ग्रोवर की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम सह 12वीं के विद्यार्थियों हेतु विदाई समारोह आयोजित
- Post By Admin on Feb 06 2025

लखीसराय : आज डीएवी पब्लिक स्कूल में महात्मा नारायण दास ग्रोवर की पुण्यतिथि बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस उपलक्ष्य में विद्यालय में विशेष हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के दसवीं और बारहवीं कक्षा के करीब 300 बच्चों ने भाग लिया।
महात्मा एनडी ग्रोवर की पुण्यतिथि पर हवन-यज्ञ
पहले सत्र में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. निरंजन कुमार ने महात्मा एनडी ग्रोवर की स्मृति में हवन-यज्ञ की आहुति दी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राएं महात्मा जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। हवन-यज्ञ के दौरान पवित्र दास ने पुरोहित की भूमिका निभाई। प्राचार्य ने अपने संबोधन में महात्मा एनडी ग्रोवर को एक सच्चे कर्मयोगी और प्रेरणास्त्रोत के रूप में याद किया। उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत के कारण ही बिहार-झारखंड में सैकड़ों डीएवी स्कूलों के माध्यम से शिक्षा की ज्योति जल रही है।
11वीं के बच्चों ने दी 12वीं के विद्यार्थियों को भावपूर्ण विदाई
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में 11वीं कक्षा के बच्चों ने 12वीं के विद्यार्थियों को विदाई दी। इस अवसर पर विद्यालय में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों ने “रट्टामार” गाने पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद, स्नेहा ने एक सोलो सांग की प्रस्तुति दी। 12वीं के विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए कुछ खेल भी आयोजित किए गए।
केक काटकर किया गया सम्मानित
कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्राचार्य, हेड बॉय और हेड गर्ल ने मिलकर केक काटा। इसके बाद, 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया और उपहार प्रदान किए। इस अवसर पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि एक शिक्षक का असली सुख अपने विद्यार्थियों की सफलता में ही निहित होता है।
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम का संचालन 11वीं कक्षा की छात्रा सौम्या और आशीष प्रियांशु द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका नमिता आनंद ने धन्यवाद ज्ञापन किया और शांति पाठ के साथ इस भव्य आयोजन की समाप्ति की गई।
महात्मा एनडी ग्रोवर की पुण्यतिथि और विदाई समारोह ने सभी को एक साथ लाकर उनकी प्रेरणादायक शिक्षाओं और उनके द्वारा किए गए योगदानों को याद करने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान किया।