हिंदू स्वाभिमान के गठन पर शोभायात्रा का आयोजन, सनातन धर्म की रक्षा के लिए किया गया प्रेरित
- Post By Admin on Dec 23 2024
.jpg)
लखीसराय : बीते रविवार को श्री गोविंद बाबा स्थान, ग्राम रामपुर से हिंदू स्वाभिमान के लखीसराय जिला गठन के उपलक्ष्य में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नंदन कुमार ने की। शोभायात्रा का उद्देश्य जिले में हिंदू स्वाभिमान संगठन से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना और सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्रेरित करना था।
इस अवसर पर हिंदू स्वाभिमान के बिहार प्रांत प्रमुख माधव लाल कश्यप ने संगठन के उद्देश्य और इसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हिंदू स्वाभिमान का लक्ष्य जिले में हिंदू समाज को संगठित करना और जातिवाद को समाप्त कर एकता स्थापित करना है।
जमुई चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और हिंदू स्वाभिमान के बिहार प्रांत सह प्रमुख नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन का उद्देश्य गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाना, लव जिहाद के खिलाफ जागरूकता फैलाना, मंदिरों और मठों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और हिंदू समाज में गर्व की भावना जागृत करना है।
शोभायात्रा को सफल बनाने में कन्हैया कुमार, मनीष कुमार, सत्यम कुमार, अमन कुमार, विशाल कुमार, रौनक कुमार, गौतम कुमार, सोल्जर कुमार, अंकित कुमार, अभिषेक कुमार, सोहन कुमार, समर कुमार, राकेश कुमार, सुधांशु कुमार, अशोक सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, धर्मराज सिंह, विकास तिवारी, राहुल कुमार, गिरिराज कुमार, माधव कुमार, सन्नी सिंह, अमित पांडे, करण कुमार और छोटे कुमार सहित कई कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।
शोभायात्रा के माध्यम से जिले के हिंदू समाज से संगठन से जुड़ने और सनातन धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होने की अपील की गई। कार्यक्रम के अंत में हिंदू समाज की सुरक्षा और एकता बनाए रखने का संकल्प लिया गया।