बिपार्ड की ऐतिहासिक कार्यशाला के तहत विकसित बिहार की ओर एक नया कदम
- Post By Admin on Dec 19 2024

गया : बिहार लोक प्रशासन और ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) ने गया के नीति शाला में बिहार 2047 विज़न डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया। यह पहल बिहार को समग्र विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे ले जाने के लिए एक रणनीतिक रोडमैप तैयार करने का प्रयास है।
इस कार्यशाला का उद्घाटन बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। उन्होंने कहा, “बिहार 2047 विज़न डॉक्यूमेंट राज्य की विकास संबंधी चुनौतियों के समाधान के लिए सतत और समावेशी रणनीतियों का खाका पेश करेगा। यह दस्तावेज़ बिहार को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में एक मार्गदर्शक सिद्ध होगा।”
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) के निदेशक श्रीराम तराणिकांति ने कहा, “नीतियों का डेटा-आधारित होना और विकास में सभी क्षेत्रों की प्रभावी साझेदारी बेहद जरूरी है। यह विज़न डॉक्यूमेंट केवल लक्ष्य निर्धारित करने तक सीमित नहीं होगा, बल्कि उन्हें हासिल करने की मापनीय रणनीतियां भी प्रस्तुत करेगा।”
बिपार्ड के महानिदेशक के.के. पाठक ने कहा कि “समावेशिता और क्षमता निर्माण ही बिहार के बदलाव की कुंजी हैं। हमें जमीनी स्तर पर समुदायों को सशक्त बनाना होगा।”
इस कार्यशाला में विश्व बैंक, यूनिसेफ, यूएनडीपी और अन्य 20 प्रमुख संगठनों ने हिस्सा लिया। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार जैसे क्षेत्रों में विकास की रणनीतियां साझा कीं।
बिहार 2047 विज़न डॉक्यूमेंट को 26 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लॉन्च किया जाएगा। यह दस्तावेज राज्य को एक विकसित और आत्मनिर्भर भविष्य की ओर ले जाने का संकल्प है।