मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं संग बैठक आयोजित

  • Post By Admin on Jul 01 2025
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं संग बैठक आयोजित

लखीसराय : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर बड़हिया परियोजना कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस बंदना पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें बड़हिया प्रखंड की सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया।

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतीक कुमार ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से आम चुनाव से पूर्व मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और सुधारने का कार्य नियमित रूप से किया जाता है, लेकिन इस बार विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत प्रत्येक मतदाता को फिर से नाम जुड़वाना अनिवार्य किया गया है।

उन्होंने बताया कि—

  • 1987 से पूर्व जन्मे मतदाताओं को एक दस्तावेज देना होगा।

  • 1987 से 2004 के बीच जन्मे नागरिकों को दो दस्तावेज देने होंगे।

  • 2004 के बाद जन्म लेने वालों को तीन दस्तावेज जमा करने होंगे।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी बंदना पांडेय ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा, “आज की तिथि में न हमारा नाम मतदाता सूची में है, न आप सभी का। इसलिए यह आवश्यक है कि हर योग्य नागरिक का नाम पुनः सूची में जोड़ा जाए। आप सभी अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में इस विषय में व्यापक प्रचार-प्रसार करें और मतदाताओं को आवश्यक दस्तावेज तैयार करने में सहयोग दें।”

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रूबी सिंह ने सेविकाओं से कहा कि इस अभियान का उद्देश्य किसी भी मतदाता का नाम हटाना नहीं, बल्कि पूरी सूची को अद्यतन करना है। उन्होंने सभी कर्मियों से पूरी तत्परता के साथ इस कार्य को सफल बनाने का आह्वान किया।

इस मौके पर जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, प्रखंड समन्वयक डिंपल कुमारी, लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार, महिला पर्यवेक्षिका आरती कुमारी, नवनीत कुमारी, अर्चना सिंह, दीप्ति सुमन, इंदु कुमारी, सेविकाएं पूनम कुमारी, अनिता कुमारी, कमला सिंह, माला राय, बबीता कुमारी, सोनी कुमारी सहित बड़ी संख्या में सेविकाएं मौजूद रहीं।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने की अपील की है कि "कोई भी योग्य मतदाता वंचित न रह जाए और सभी का नाम समय रहते मतदाता सूची में जुड़ जाए।"