सीतामढ़ी में पैक्स चुनाव 2024 को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक
- Post By Admin on Nov 16 2024

सीतामढ़ी : जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को पैक्स चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक विमर्श सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने अधिकारियों से चुनाव की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक में सभी संबंधित कोषांगों के नोडल पदाधिकारी और अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन प्रबंधन कोषांग, मत पत्र कोषांग, विधि व्यवस्था प्रबंधन कोषांग और निर्वाचन कोषांग के अधिकारियों के साथ चुनाव की सफलतापूर्वक संचालन के लिए विस्तृत विमर्श किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश डीडीसी के द्वारा दिए गए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी कोषांग पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें ताकि चुनाव का सफलतापूर्वक आयोजन हो सके। उन्होंने कहा कि यदि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो तुरंत सूचित किया जाए, ताकि उसका समाधान किया जा सके। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह के व्यवधान या न्यूसेंस क्रिएट करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।
पैक्स चुनाव 2024 के तहत सीतामढ़ी जिला में कुल 17 प्रखंडों में 192 प्राथमिक कृषि साख समितियां (पैक्स) का चुनाव पांच चरणों में कराया जाएगा। पहला चरण 26 नवम्बर, दूसरा चरण 27 नवम्बर, तीसरा चरण 29 नवम्बर, चौथा चरण 1 दिसम्बर और पाँचवां चरण 3 दिसम्बर को होगा।
इस बैठक में डीडीसी मनन राम, एडीएम राजस्व (प्रभारी) कुमार धनंजय, एडीएम आपदा प्रबंधन बृजकिशोर पांडेय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी उपेंद्र पंडित, जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीसीएलआर सदर के अलावा कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सभी प्रखंड विकास अधिकारी और एसडीओ बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।
जिलाधिकारी ने प्रखंडवार मतदान केंद्र, मतदाताओं की सूची और मतदान केंद्रों की सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया और सुनिश्चित किया कि सभी प्रक्रियाएं निर्धारित समय पर और व्यवस्थित तरीके से पूरी हों।