सुशासन सप्ताह की तैयारियों को लेकर बैठक हुई आयोजित

  • Post By Admin on Dec 17 2024
सुशासन सप्ताह की तैयारियों को लेकर बैठक हुई आयोजित

लखीसराय : जिले में सुशासन सप्ताह की तैयारी को लेकर सोमवार को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की।

जिला पदाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुशासन सप्ताह के दौरान सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना और प्रशासनिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता लाना है।

बैठक में विभिन्न विभागों को उनके दायित्व सौंपे गए और योजनाओं को समय पर क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए। सुशासन सप्ताह के दौरान पंचायत स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम, शिकायत निवारण शिविर और विकास योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि सुशासन सप्ताह के तहत प्रत्येक विभाग को अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करनी होगी ताकि आम जनता को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने सभी अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।