विश्व योग दिवस को भव्य बनाने को लेकर लखीसराय में भारत स्वाभिमान न्यास की बैठक सम्पन्न

  • Post By Admin on May 25 2025
विश्व योग दिवस को भव्य बनाने को लेकर लखीसराय में भारत स्वाभिमान न्यास की बैठक सम्पन्न

लखीसराय : आगामी विश्व योग दिवस कार्यक्रम को भव्य और व्यापक स्तर पर आयोजित किए जाने को लेकर भारत स्वाभिमान न्यास परिषद, लखीसराय की ओर से एक अहम बैठक रविवार को आयोजित की गई। यह बैठक शहर के नया बाजार स्थित लाली पहाड़ी के समीप किऊल नदी तट के विश्वनाथपुरम स्थित नाथ पहिलक स्कूल परिसर में संपन्न हुई।

बैठक की शुरुआत जिला प्रभारी नाथ अमिताभ, सह प्रभारी ज्याला, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार भारती, संगठन मंत्री मनोरंजन कुमार एवं प्रभारी आनंदी मंडल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए नाथ अमिताभ ने आगामी विश्व योग दिवस को जिलेभर में धूमधाम से मनाने का संकल्प दोहराया।

बैठक में तय किया गया कि आगामी जून माह तक 100 योग प्रशिक्षकों को तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही लखीसराय के विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों को योग का प्रशिक्षण दिए जाने एवं गाँव-गाँव में योग शिविर लगाने की रूपरेखा पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार भारती को राज्य कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किए जाने पर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उन्हें सम्मानित करने वालों में रंजीत कुमार, मनीष कुमार, मणिकांत सिंह, पतंजलि योग समिति के विनोद एवं चानन के योग शिक्षक मुंद्रिका प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

बैठक में योग दिवस को सफल बनाने हेतु संभावित चुनौतियों और उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम को जन-जन तक पहुँचाने और अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी विशेष बल दिया गया।