तेल टैंक फटने से फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दहशत में ग्रामीण
- Post By Admin on Mar 11 2025
 
                    
                    समस्तीपुर : जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र स्थित गंगापुर गांव में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। ग्रीन पायरो इंडस्ट्रीज नामक फैक्ट्री में तेल टैंक फटने से भीषण आग लग गई। घटना के वक्त फैक्ट्री में सात मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें से एक टैंक मशीन चला रहा था, तभी अचानक ब्लास्ट हो गया।
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार, तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
स्थानीय निवासी रामवृक्ष पासवान ने बताया कि इस फैक्ट्री में यह तीसरी बार आग लगी है। हर साल या तो टैंक फटने से या गैस लीक होने से ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिससे आसपास के किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि फैक्ट्री मालिक को हर बार मुआवजा मिल जाता है, लेकिन ग्रामीणों को कोई सहायता नहीं दी जाती।
हादसे के बाद फैक्ट्री मालिक सद्दाम हुसैन लापता बताए जा रहे हैं। मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष फैजल अंसारी ने बताया कि 112 की टीम को मौके पर भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में भारी रोष है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही की गहन जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।