बदलो बिहार महाजुटान रैली में भाकपा माले का जत्था हुआ रवाना
- Post By Admin on Mar 01 2025
.jpg)
समस्तीपुर : 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित भाकपा-माले की “बदलो बिहार महाजुटान रैली” को सफल बनाने के लिए पूसा प्रखंड से भाकपा-माले का करीब हजार कार्यकर्ताओं का जत्था आज खुदीराम बोस पूसा स्टेशन से ट्रेन से रवाना हो गया। यह रैली बिहार में बदलाव की आवाज को बुलंद करने और पार्टी के एजेंडे को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के जुटने की संभावना जताई जा रही है।
भाकपा-माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं और समर्थकों ने इस रैली के लिए उत्साह और समर्थन दिखाया है। उन्होंने कहा कि “पूसा प्रखंड में जनता की बड़ी गोलबंदी हुई है और यह रैली भाकपा-माले के इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी।” उन्होंने इस मौके पर पार्टी की पूरी टीम के आभार व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि रैली के सफल आयोजन के लिए प्रखंड कमिटी के नेतृत्व में सभी तैयारियां पूरी की गई हैं।
अमित कुमार ने आगे बताया कि जिन कार्यकर्ताओं और समर्थकों को आज ट्रेन से रैली में भाग लेने का मौका नहीं मिल पाया, वे रविवार की सुबह विभिन्न छोटे-बड़े वाहनों से पटना कूच करेंगे। इस बार रैली में भाग लेने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का जो समर्थन और जोश देखा जा रहा है, वह अभूतपूर्व है।