किसानों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन

  • Post By Admin on Dec 20 2024
किसानों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन

लखीसराय : कृषि विभाग से संबद्ध आत्मा (कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण) के सौजन्य से जिले के 40 किसानों का दल गुरुवार को लखनऊ के लिए रवाना हुआ। यह दल 20 से 24 दिसंबर तक आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेगा।  इसका उद्देश्य किसानों को बेहतर बागवानी, फूलों की खेती और आम की खेती से संबंधित आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण प्रदान करना है।

किसानों के इस दल को लखीसराय रेलवे स्टेशन से जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा के प्रभारी निदेशक सुबोध कुमार सुधांशु ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं और प्रशिक्षण से अधिकतम लाभ उठाने का परामर्श दिया।

डीएओ से मिली जानकारी के अनुसार, आत्मा योजना के तहत यह परिभ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इंदिरा गांधी संस्थान, लखनऊ में आयोजित इस प्रशिक्षण में किसानों को आधुनिक बागवानी प्रबंधन, फूलों की खेती और अन्य उन्नत कृषि विधियों की जानकारी दी जाएगी।

आत्मा योजना के तहत किसानों के लिए यात्रा की पूरी व्यवस्था की गई है। आने-जाने के लिए रेल आरक्षण कराया गया है। किसानों को सहयोग देने के लिए रामगढ़ चौक प्रखंड के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजीव कुमार राय और चांदन प्रखंड के सहायक तकनीकी प्रबंधक अंकित कुमार को भी साथ भेजा गया है।

आत्मा के लेखा सहायक पंकज पांडे ने बताया कि किसानों ने बरौनी से ट्रेन पकड़कर लखनऊ के लिए प्रस्थान किया। यह कार्यक्रम आत्मा योजना के वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत राज्य के बाहर कृषक परिभ्रमण सह प्रशिक्षण योजना का हिस्सा है।