कर्पूरी रथयात्रा के जनसंवाद कार्यक्रम में अति पिछड़े वर्गों को संगठित करने का आह्वान, मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित
- Post By Admin on Apr 17 2025

लखीसराय : बिहार प्रदेश जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे कर्पूरी रथयात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के तहत गुरुवार को लखीसराय के इंग्लिश वार्ड नंबर-2 स्थित सामुदायिक विवाह भवन और मुस्तफापुर गांव में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस जनसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शिव शंकर राम ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जहानाबाद के पूर्व सांसद और प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव सत्यनारायण महतो, रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, सूर्यगढ़ा प्रखंड अध्यक्ष कुमोद कुमार, शंकर ठाकुर (सूर्यगढ़ा), रामप्रसाद (बड़हिया), राहुल कुमार और देवकीनंदन महतो (चानन), प्रदेश उपाध्यक्ष विमल कुमार और प्रदेश महासचिव विजय मंडल सहित दर्जनों जदयू नेता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अति पिछड़े, दलित, महादलित, वंचित एवं शोषित वर्गों के लिए किए गए कार्यों को विस्तार से बताया। जननायक कर्पूरी ठाकुर की सामाजिक न्याय की नीतियों को आधार बनाकर चल रही कर्पूरी रथ यात्रा को मुख्यमंत्री की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया गया, जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने का संकल्प है।
इस अवसर पर मुस्तफापुर गांव में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। उन्हें पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही, प्रकोष्ठ द्वारा छात्रों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया गया।
कार्यक्रम में लखीसराय और सूर्यगढ़ा प्रखंड सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे। आयोजन को सामाजिक समरसता और राजनीतिक जागरूकता की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।