मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन 790 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
- Post By Admin on Feb 19 2025

लखीसराय : जिले में बीते सोमवार से शुरू हुई मैट्रिक परीक्षा का दूसरा दिन शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त रहा। जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों और कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था के बीच गणित विषय की परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा में कुल 21,766 परीक्षार्थियों के लिए दो पाली में गणित का पेपर आयोजित किया गया था, जिसमें 790 परीक्षार्थी विभिन्न कारणों से अनुपस्थित रहे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पहले पाली में 10,384 परीक्षार्थियों में से 10,128 उपस्थित हुए, जबकि 256 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 11,382 परीक्षार्थियों में से 10,848 ने परीक्षा दी, जबकि 534 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। कुल मिलाकर, दोनों पाली में 790 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।
प्रशासन ने कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखने और परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी की जानकारी की स्थिति से बचने का प्रयास किया। परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन या कदाचार से संबंधित कोई शिकायत नहीं मिली।