70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में हुई संपन्न, 1460 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

  • Post By Admin on Dec 14 2024
70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में हुई संपन्न, 1460 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

लखीसराय : शुक्रवार को 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और गहन चेकिंग के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। कुल 4968 अभ्यर्थियों में से 1460 अनुपस्थित रहे। जबकि 3508 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरा और जैमर की व्यवस्था की गई थी, ताकि परीक्षा में किसी प्रकार की धांधली या कदाचार की संभावना न हो। जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने परीक्षा से पूर्व सभी केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्था की समीक्षा की।

एसडीएम चंदन कुमार और एसडीपीओ शिवम कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। परीक्षार्थियों के फोन या अन्य कागजात लाने पर रोक का कड़ाई से पालन कराया गया। सभी केंद्रों के चहारदिवारी से 200 गज के अंदर निषेधाज्ञा लागू की गई थी, ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।

राजकीय हसनपुर उच्च विद्यालय में सबसे अधिक 172 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जो जिला मुख्यालय का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र था। एसडीएम और एसडीपीओ के निरंतर दौरे के कारण परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सकी और किसी भी प्रकार की अनियमितता की कोई सूचना नहीं मिली। सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सतर्कता बरती। जिससे परीक्षा बिना किसी विघ्न के संपन्न हो सकी।