नदी में डूबने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

  • Post By Admin on Jul 03 2024
नदी में डूबने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

पूर्वी चंपारण : जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के बड़हरवा कला पश्चिमी पंचायत के अम्मापर गांव में बुधवार को एक 6 वर्षीय बच्चे की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक की पहचान आलोक कुमार यादव के 6 वर्षीय पुत्र लवकुश के रूप में हुई है। मृतक के पिता ने बताया कि लवकुश खेलने के दौरान नदी के किनारे चला गया था। खेलते-खेलते उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही कोटवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि, "शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।" इस हादसे से अम्मापर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि लवकुश अपने परिवार का इकलौता बेटा था और उसकी असामयिक मौत से पूरा परिवार सदमे में है। परिजनों और गांव के लोगों से प्रशासन ने अपील की है कि बच्चों को नदी और अन्य जलाशयों के पास खेलते समय विशेष सतर्कता बरतें।