शिक्षकों का 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू

  • Post By Admin on Nov 18 2024
शिक्षकों का 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू

लखीसराय : राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक के निर्देशानुसार सोमवार से जिले के वर्ग 9वीं और 10वीं के शिक्षकों के लिए डायट परिसर में 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम के कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार यह प्रशिक्षण शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष के माध्यम से टैग कर आयोजित किया गया है।

प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागी शिक्षकों को फॉर्मल ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य है। पुरुष शिक्षकों के लिए पैंट, शर्ट और टाई। जबकि महिला शिक्षकों के लिए सलवार-कुर्ता या साड़ी निर्धारित की गई है। सभी परिधान सौम्य रंगों के होने चाहिए। पीटी और योग सत्र के लिए शिक्षकों को व्हाइट-टीशर्ट और ब्लू पैंट पहनने का निर्देश दिया गया है।

बता दे की, जिन शिक्षकों ने 1 अप्रैल 2024 के बाद यह 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है उन्हें इस प्रशिक्षण में भाग लेने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे शिक्षक अपनी जानकारी जिला कार्यालय को समग्र शिक्षा योजना के तहत अनिवार्य रूप से भेजेंगे। यह प्रशिक्षण शिक्षकों के कौशल और शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए आयोजित किया गया है जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण अनुभव प्राप्त हो सके।