अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ 5 लोग गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jan 22 2025
अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ 5 लोग गिरफ्तार

लखीसराय: जिले के हलसी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध महुआ चुलाई शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाई की है। पुलिस ने बल्लोपुर और तरहारी मोड़ इलाके में छापेमारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों में बल्लोपुर के वार्ड नंबर 4 के निवासी राजो चौधरी के पुत्र रामचन्द्र कुमार और दुर्गा चौधरी के पुत्र जितेन्द्र चौधरी शामिल हैं। इनके पास से 1.000 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। इसके अलावा, बन्डोल के निवासी रामाशीप चौहान के पुत्र प्रवीण कुमार, श्री प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार और रामजतन चौहान के पुत्र वेदान्त कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। इनके पास 1.000 लीटर शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। इन सभी के खिलाफ अवैध शराब बेचने और पीने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हलसी थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे इस प्रकार के अवैध कार्यों के खिलाफ पुलिस को सूचना दें और सहयोग करें।