लखीसराय में मतदाता सूची से 48,824 नाम विलोपित, डीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

  • Post By Admin on Aug 17 2025
लखीसराय में मतदाता सूची से 48,824 नाम विलोपित, डीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

लखीसराय : जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण—2025 के क्रम में बड़ा मामला सामने आया है। कुल 48,824 मतदाताओं के नाम विभिन्न कारणों से सूची से बाहर कर दिए गए हैं। इस गंभीर स्थिति पर रविवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी।

डीएम ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा Writ Petition (Civil) No. 640/2025 में 14 अगस्त 2025 को पारित अंतरिम आदेश के आलोक में यह विशेष समीक्षा की गई। 1 अगस्त तक हुए परीक्षण में 48,824 नाम मृत, दोहरी प्रविष्टि, स्थानांतरण या अनुपयुक्त प्रविष्टि के कारण विलोपित पाए गए।

विधानसभा क्षेत्रवार विवरण

  • सूर्यगढ़ा (167) : 25,319 नाम हटाए गए

  • लखीसराय (168) : 23,505 नाम हटाए गए

विधानसभा क्षेत्र मृत दोहरी प्रविष्टि स्थानांतरित अनुपयुक्त कुल
167—सूर्यगढ़ा 8442 2644 10056 2371 25319
168—लखीसराय 9711 3513 9742 2336 23505
कुल 18153 6157 19798 4707 48824

आमजन से अपील

डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा कि विलोपन का कारण स्पष्ट रूप से अंकित किया गया है और पूरी सूची मतदान केंद्रों, पंचायत भवनों, प्रखंड कार्यालयों एवं नगर परिषद कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे सूची की जांच अवश्य करें।

यदि किसी पात्र मतदाता का नाम विलोपित पाया जाता है तो वह आधार कार्ड की प्रति संलग्न कर दावा प्रस्तुत कर सकता है। डीएम ने साफ कहा— “मताधिकार का प्रयोग लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है। किसी भी पात्र मतदाता को इससे वंचित नहीं किया जाएगा।”