भारत में मिला 480 पाकिस्तानियों को मोक्ष, गंगा में बहाई गईं अस्थियां
- Post By Admin on Feb 07 2025

प्रयागराज : पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए 68 हिंदू श्रद्धालुओं ने महाकुंभ के पवित्र संगम में स्नान किया और अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इन श्रद्धालुओं ने पहले हरिद्वार में अपने 480 पूर्वजों की अस्थियों का विसर्जन किया। महाकुंभ के बारे में सुनकर ये श्रद्धालु पहले हरिद्वार गए, जहां अस्थि विसर्जन किया और फिर संगम में स्नान के बाद अपने पूर्वजों के लिए पूजा अर्चना की।
गोबिंद राम माखीजा ने बताया कि उनका जत्था सिंध के छह जिलों से आया है, जिनमें गोटकी, सक्कर, खैरपुर, शिकारपुर, कर्जकोट और जटाबाल शामिल हैं। इस बार का जत्था पहले से कहीं ज्यादा उत्साही था और लगभग 50 श्रद्धालु पहली बार महाकुंभ में शामिल हुए हैं। माखीजा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे महाकुंभ के अनुभव को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते हैं और यहां आकर उन्हें सनातन धर्म पर गर्व महसूस हो रहा है।
सिंध के गोटकी जिले से आई सुरभि ने पहली बार भारत और महाकुंभ का अनुभव किया। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक अद्भुत और दिव्य अनुभव है। प्रियंका नामक एक अन्य श्रद्धालु ने कहा कि भारत आकर अपनी संस्कृति को देखकर उन्हें बेहद गर्व महसूस हो रहा है।
सिंध प्रांत के सक्कर जिले से आए निरंजन चावला ने भारत सरकार से निवेदन किया कि वीजा प्रक्रिया को सरल बनाएं, क्योंकि पाकिस्तान में हिंदुओं के लिए वीजा प्राप्त करना एक लंबी और कठिन प्रक्रिया है। उन्होंने धन्यवाद भी दिया कि इस बार उन्हें आसानी से वीजा मिल गया और वे महाकुंभ में शामिल हो पाए।
यह जत्था महाकुंभ के आयोजन में शामिल होकर धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभवों को साझा करने के लिए भारत आया था और यह यात्रा उनके लिए एक अनमोल और दिव्य अनुभव साबित हुई है।