समस्तीपुर में सर रतन टाटा हार्मनी रन 2024 प्रतियोगिता में 400 छात्रों ने लिया भाग

  • Post By Admin on Dec 11 2024
समस्तीपुर में सर रतन टाटा हार्मनी रन 2024 प्रतियोगिता में 400 छात्रों ने लिया भाग

समस्तीपुर : नोबल कॉज फाउंडेशन और स्पोर्ट्स ड्यूज प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को समस्तीपुर जिले के ऐतिहासिक पटेल मैदान में “सर रतन टाटा हार्मनी रन 2024” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौड़ प्रतियोगिता में समस्तीपुर जिले सहित बिहार के विभिन्न जिलों के 14 वर्ष तक के लगभग 400 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।

प्रतियोगिता की शुरुआत पटेल मैदान से हुई और दौड़ का समापन बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर तक हुआ। यह 2 किलोमीटर की दौड़ थी। जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। सूरज कुमार और रिंकू कुमारी को प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹5100, जितेंद्र कुमार और खुशी रानी को द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹3100, और अशोक कुमार और ऋचा कुमारी को तृतीय पुरस्कार के रूप में ₹2100, मेडल और उपहार प्रदान किए गए। 

इन पुरस्कारों का वितरण अतिथि अनिरुद्ध कुमार सिंह, तनिष्क समस्तीपुर के प्रतिनिधि अनिल कुमार ठाकुर और राकेश कुमार, नोबल कौज फाउंडेशन के अध्यक्ष गिरीश कुमार और स्पोर्ट्स ड्यूज प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में कई प्रमुख संस्थाओं ने सहयोग दिया। जिनमें डिकैथलोन, तनिष्क, मिथिला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति समस्तीपुर, श्रीजा और सिंह एंटरप्राइजेज का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम का संचालन मुजफ्फरपुर जिले के मुरौल प्रखंड स्थित बुनियादी विद्यालय बखरी के शिक्षक केशव कुमार ने किया। इस आयोजन में रोहन कुमार सिंह, ओम बाबू, आदित्य विनय, मो साकिब, मो शाहिद, सूरज कुमार, सुमन पाठक, सुभम कुमार, विजय कुमार, हर्षित राज और शुभम रजक ने सक्रिय रूप से योगदान दिया। इसके अलावा समस्तीपुर के शिक्षक रितुराज जायसवाल और मुजफ्फरपुर जिले के शिक्षक केशव कुमार का भी आयोजन में सराहनीय योगदान रहा।

कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर ने विधि व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा। पटेल मैदान से बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर तक कुल 12 दंडाधिकारी, 12 पुलिस पदाधिकारी और 72 महिला एवं पुरुष लाठी बल की तैनाती की गई थी। जिनकी कड़ी निगरानी में यह प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई।