ढाका में सेप्टिक टैंक में दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत, लोगों ने की जमकर तोड़फोड़

  • Post By Admin on Jul 18 2024
ढाका में सेप्टिक टैंक में दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत, लोगों ने की जमकर तोड़फोड़

पूर्वी चंपारण: जिले के सिकरहना अनुमंडल मुख्यालय ढाका में गुरुवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. यहां के लहन ढाका में शौचालय के टंकी का सेंट्रिंग खोलने के दौरान चार लोगों की मौत हो गई है. सेंट्रिंग खोलने के दौरान बेहोश हुए   चारों मजदूरों को ढाका अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. इस खबर के फैलते ही भारी संख्या में स्थानीय लोग अस्पताल पहुंच गये और  इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. आक्रोशित लोगों के हंगामा को देखकर चिकित्सक और चिकित्साकर्मी अस्पताल छोड़कर मौके से फरार हो गए. लेकिन लोगों का गुस्सा इससे भी शांत नहीं हुआ.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची. लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस की बात नहीं सुनी. आक्रोशित लोगों का जत्था प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के आवास पर पहुंचा और वहां भी जमकर तोड़फोड़ की. लोगों ने वहां पत्थरबाजी भी की. स्थिति को बिगड़ती देख कर पुलिस ने लाठी चार्ज किया.

लहन ढाका मोहल्ले में हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक लहन ढाका मोहल्ले में रामचंद्र  ठाकुर के निर्माणाधीन घर के शौचालय का सेंट्रिंग खोलने के लिए चार मजदूर टंकी के अंदर घुसे थे, जो एक-एक करके बेहोश हो गए. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें बाहर निकाला गया और इलाज के लिए ढ़ाका अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. मृतकों की पहचान अब्दुल बकर, हसनैन अंसारी, वसी अहमद अंसारी और योगेंद्र यादव के रूप में हुई है.इस हादसे में घायल तीन अन्य लोगों की चिकित्सा की जा रही है.

डीएम-एसपी पहुंचे ढाका, मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन

ढाका के सरकारी अस्पताल में तोड़फोड़ करने के बाद आक्रोशित लोगों ने मृतकों के शव के साथ सड़क जाम कर दिया. स्थिति को अनियंत्रित होता देख जिले के डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ढाका अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों से बातचीत कर उन्हें मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया तब जाकर सड़क जाम समाप्त हुआ. दोनों अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ करने वालों की पहचान की जा रही है. सभी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.