21 लीटर महुआ शराब के साथ दो तस्कर सहित 4 शराबी गिरफ्तार
- Post By Admin on Dec 21 2024
 
                    
                    लखीसराय : जिला उत्पाद पुलिस ने गुरुवार शाम से शुक्रवार तक शराब तस्करी और शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 21 लीटर महुआ शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, चार शराबियों को भी पकड़ा गया।
उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, हलसी थाना क्षेत्र के धनमा गांव से जोगी मांझी के पुत्र तनकु मांझी को 9 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं, चानन थाना क्षेत्र के वसुआचक से धनेश्वर मांझी के पुत्र छोटू मांझी को 12 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा, हलसी थाना क्षेत्र के सिंहपुर से वीरेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, चंदन कुमार और बीरूपुर थाना क्षेत्र के पाली से विजय सहनी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ उत्पाद थाना लखीसराय में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच और न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है।