मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की हुई 33वीं बोर्ड बैठक 

  • Post By Admin on Feb 19 2025
मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की हुई 33वीं बोर्ड बैठक 

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 33वीं बोर्ड बैठक मंगलवार को पटना में संपन्न हुई, जिसमें शहर के विकास को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। बैठक की अध्यक्षता प्रबंध निदेशक के अनुरोध पर अध्यक्ष ने की और महेशबाबू चौक से ब्राह्मपुरा चौक तक के प्रमुख और व्यस्त मार्ग पर स्पाइनल रोड परियोजना के तहत सड़क निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई। यह कार्य शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए होगा।
    
मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के तहत सिकंदरपुर स्टेडियम परियोजना के लिए एल1 बिडर, नवराइज लैंडस्कैप प्राइवेट लिमिटेड के साथ एकरारनामा की स्वीकृति प्रदान की गई, जिससे इस परियोजना की गति को और बढ़ावा मिलेगा।

सीआईटीआईआईएस 2.0 के तहत वेस्ट कैरेक्टराइजेशन ऐंड वेस्ट क्वांटिफिकेशन, पर्यावरण मंजूरी और परियोजना संबंधित अन्य अध्ययन के लिए चयनित एल1 बिडर के साथ एकरारनामा की स्वीकृति दी गई। यह परियोजना शहर में कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण होगी।
    
प्रबंध निदेशक के अनुरोध पर शहर में लगे 31 वीएमडी (विजुअल मीडिया डिस्प्ले) की न्यूनतम दरों को निर्धारित कर आम जन के प्रचार-प्रसार के उपयोग में लाने की स्वीकृति दी गई, जिससे शहर के प्रचार एवं सूचना व्यवस्था को और बेहतर किया जाएगा।