वरदान प्रेप पब्लिक स्कूल के 24 छात्रों ने आचार्यकुलम जाँच परीक्षा 2025 में किया सफलता प्राप्त
- Post By Admin on Jan 23 2025

मुज़फ्फरपुर : हर साल की तरह इस साल भी जिले के भगवानपुर स्थित यादव नगर, आदर्श कॉलोनी में संचालित आवासीय वरदान प्रेप / पब्लिक स्कूल ने आचार्यकुलम जाँच परीक्षा 2025 में शानदार परिणाम दिखाए हैं। इस वर्ष कुल 24 छात्र-छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय का नाम रौशन किया है। इन छात्रों में प्रमुख रूप से माधव दर्श, मन्नत राज, अचिन्त्य कुमार तिवारी, रौनक कुमार, मयंक कुमार, बुलबुल कुमारी, आशुतोष कुमार, उत्तम आनंद, अंकिता श्री, देवराज कुमार, सन्नी कुमार, सुमिरन कुमार, आयांश कुमार, अनन्या अवि, पिहू सोनी, शिशिर परासर, अस्मित राज, वैभव चौधरी, रीतिका कुमारी, आरोही कुमार, पीयूष राज, साक्षी कुमारी, प्रज्ज्वल कुमार और विश्वनायकम वत्स ने सफलता प्राप्त की।
विद्यालय में खुशी का माहौल
इस शानदार परिणाम ने पूरे विद्यालय परिवार और अभिभावकों में हर्ष एवं खुशी की लहर दौड़ा दी। विद्यालय परिवार ने इन छात्रों को हार्दिक बधाई दी और उनकी सफलता को उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम बताया।
निर्देशकों और शिक्षकों की शुभकामनाएं
वरदान प्रेप / पब्लिक स्कूल के निदेशकों रत्नेश्वर सिंह, अविनाश ठाकुर, सिद्धार्थ प्रकाश और प्रमोद कुमार ने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित थे। जिनमें मनोज मिश्रा सर, विकाश सर, अमृत सर, मनीष सर, अमित सर, मधुप सर, अशोक सर, यशवंत सर और अन्य शिक्षक शामिल थे।
वरदान प्रेप / पब्लिक स्कूल के छात्रों ने आचार्यकुलम जाँच परीक्षा में अपनी मेहनत और लगन से विद्यालय का मान बढ़ाया है। यह सफलता उनके समर्पण और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है और विद्यालय का उद्देश्य हमेशा अपनी शिक्षा के स्तर को ऊंचा बनाए रखना है।