लायंस क्लब के स्वास्थ्य शिविर में 178 मरीजों का हुआ निःशुल्क इलाज
- Post By Admin on Nov 18 2024

लखीसराय : जिला मुख्यालय स्थित लायंस फाउंडेशन सभागार चितरंजन रोड पर रविवार को लायंस क्लब द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप और नेत्र रोगों की जांच की गई। कुल 178 मरीजों का निःशुल्क इलाज और परामर्श दिया गया।
शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा और डॉ. कुमार अमित ने मरीजों को स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यक परामर्श दिया। साथ ही जरूरतमंदों को मुफ्त दवा भी उपलब्ध कराई गई।कोलकाता से आए नेत्र जांच विशेषज्ञों ने 41 लोगों की आंखों की जांच की और जरूरी परामर्श दिया। लायंस क्लब ने जरूरतमंदों को मात्र 300 रुपये में पावर के शीशे और फ्रेम उपलब्ध कराए।
शिविर में मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों के लिए 137 मरीजों की जांच की गई। उन्हें न केवल परामर्श दिया गया बल्कि आवश्यक दवाएं भी मुफ्त में प्रदान की गईं। लायंस क्लब के अध्यक्ष संजीव कुमार स्नेही ने बताया कि शिविर के सफल आयोजन में क्लब के सदस्य राजेंद्र सिंघानिया, अमित सिन्हा, रंजन स्नेही, धर्मेंद्र कुमार, और राहुल सिंघानिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रेमचंद ने मरीजों को दवाएं उपलब्ध कराने में सहयोग किया। लायंस क्लब का यह प्रयास समाज के कमजोर वर्ग के लिए मददगार साबित हो रहा है।
अध्यक्ष ने कहा कि क्लब द्वारा ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं ताकि जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त में उपलब्ध हो सकें। क्लब ने इस प्रकार के सामाजिक कार्यों को आगे भी जारी रखने का आश्वासन दिया।