अयोध्या में गुमशुदा तोते के लिए 10 हजार रुपये का इनाम
- Post By Admin on Sep 16 2024
यूपी : यूपी की रामनगरी अयोध्या में एक पशु प्रेमी शख्स अपने गुमशुदा तोते की तलाश में इस कदर परेशान हो गया कि उसने गली-गली पोस्टर लगा दिए और तोते को खोज लाने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान कर दिया। यह मामला अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के नील विहार कॉलोनी का है, जहां शैलेश कुमार नामक व्यक्ति अपने तोते के गायब होने से दुखी
शैलेश कुमार, जो कि एक पशु और पक्षी प्रेमी के रूप में जाने जाते हैं। बीते दिनों उनका तोता पिंजरे से उड़ गया। घटना के बाद उनका पूरा परिवार इस गुमशुदा तोते को खोजने में जुट गया। काफी खोजबीन के बावजूद तोता नहीं मिला, जिससे शैलेश और उनके परिवार की चिंता और गहरी हो गई।
तोते की तलाश में निराश होकर शैलेश कुमार ने अयोध्या की गलियों और चौराहों पर गुमशुदा तोते के पोस्टर लगाना शुरू कर दिया। इन पोस्टरों में उन्होंने अपने तोते की पूरी पहचान, उसकी फोटो, और उसके निशान के बारे में विस्तार से बताया है। साथ ही, पोस्टर पर लिखा गया है कि तोते को खोज लाने वाले को 10 हजार रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा।
पोस्टरों में शैलेश ने अपना फोन नंबर भी दिया है, ताकि कोई भी व्यक्ति तोते की जानकारी देने पर सीधे संपर्क कर सके।
इस अनोखे तरीके से तोते की खोज का मामला अयोध्या में चर्चा का विषय बन गया है। चौक चौराहों और स्थानीय बाजारों में लोग इस पोस्टर की चर्चा कर रहे हैं और शैलेश कुमार की इस पहल को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।