राम मंदिर ध्वजारोहण : सूर्य और ॐ से सुशोभित 20 फीट केसरिया धर्म ध्वज ने बढ़ाई भव्यता

  • Post By Admin on Nov 25 2025
राम मंदिर ध्वजारोहण : सूर्य और ॐ से सुशोभित 20 फीट केसरिया धर्म ध्वज ने बढ़ाई भव्यता

अयोध्या : राम मंदिर में मंगलवार को होने वाले भव्य ध्वजारोहण समारोह से पहले मंदिर की शिखर पर फहराए जाने वाले 20 फीट लंबे केसरिया धर्म ध्वज की पहली तस्वीर सामने आई है। केसरिया रंग की इस विशाल ध्वजा को कई लोग मिलकर संभालते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो इसके विशेष आकार और पवित्र महत्व को दर्शाता है।

समकोण त्रिभुजाकार इस धर्म ध्वजा की ऊंचाई 10 फुट और लंबाई 20 फुट है। इसमें अंकित दीप्तिमान सूर्य भगवान राम के तेज, शौर्य और वीरता का प्रतीक है, जबकि ‘ॐ’ का पवित्र चिन्ह और कोविदार वृक्ष की आकृति ध्वज को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गहराई प्रदान करते हैं। यह ध्वजा रामराज्य के आदर्शों—गरिमा, एकता और सांस्कृतिक निरंतरता—का प्रतिनिधित्व करती मानी जाती है।

मंदिर के शीर्ष पर जिस स्थान पर यह ध्वज फहराया जाएगा, वह पारंपरिक उत्तर भारतीय नागर शैली में निर्मित है, जबकि ध्वज को घेरे हुए लगभग 800 मीटर लंबे परकोटे में दक्षिण भारतीय वास्तुकला का समावेश मंदिर की विविधता को दर्शाता है।

धर्म ध्वजा को अहमदाबाद के एक पैराशूट विशेषज्ञ ने डिजाइन किया है। इसका वजन लगभग 2 से 3 किलोग्राम है और इसे इस प्रकार बनाया गया है कि यह मंदिर की 161 फीट ऊंची चोटी से होकर 42 फीट ऊंचे झंडे के खंभे पर तेज हवाओं और मौसम की चुनौतियों को सह सके। ध्वज पर अंकित सूर्य भगवान राम की सामर्थ्य और साहस का प्रतीक माना जाता है, जबकि ‘ॐ’ का चिन्ह इसकी आध्यात्मिकता को और प्रबल करता है।

मंदिर के वास्तु में भी अद्भुत शिल्पकारी देखने को मिलती है। मुख्य मंदिर की बाहरी दीवारों पर वाल्मीकि रामायण से जुड़े भगवान श्रीराम के जीवन के 87 प्रसंग पत्थरों पर उकेरे गए हैं, जबकि परकोटे पर भारतीय संस्कृति से जुड़े 79 कांस्य ढालों के दृश्य स्थापित किए गए हैं।

श्री राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि यह धर्म ध्वज त्याग और समर्पण का प्रतीक है। ध्वजारोहण कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा और लगभग 11:50 बजे के आसपास ध्वज फहराया जाएगा। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति तय है।