चानन से दस शराबी गिरफ्तार 

  • Post By Admin on Oct 18 2024
चानन से दस शराबी गिरफ्तार 

लखीसराय : जिला उत्पाद पुलिस ने गुरुवार की शाम से शुक्रवार तक में गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न जगहों पर छापामारी कर चानन प्रखंड क्षेत्र से सात समेत कुल 10 शराबी को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के हलसी थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर से घनश्याम मांझी के पुत्र सकिंद्र मांझी, मक्केश्वर चौधरी के पुत्र जालंधर कुमार, चानन थाना 
गोवदीहा कोड़ासी से चुरामन बिगहा के किशुन तांती के पुत्र भरत कुमार, गोवर्धन यादव के पुत्र मंटू यादव उर्फ विवेक कुमार, इटौन से बजरंगी राय के पुत्र दिवाकर कुमार, मननपुर से भंडार के बाल्मीकि यादव के पुत्र राजीव कुमार, राजो पंडित के पुत्र चंदन कुमार पंडित, बट्टा रामपुर से महेंद्र मांझी के पुत्र रोहित मांझी, स्वर्गीय बालेश्वर यादव के पुत्र प्रभु यादव बड़हिया थाना दरियापुर से स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह के पुत्र पिंटू कुमार को शराब की नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है।

इन सभी के विरुद्ध उत्पाद थाना में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है।