आईपीएल में बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, सरकार देगी 10 लाख का इनाम

  • Post By Admin on Apr 29 2025
आईपीएल में बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, सरकार देगी 10 लाख का इनाम

पटना : आईपीएल 2025 में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है। महज 14 साल की उम्र में सबसे कम उम्र में टी20 शतक लगाने वाले इस होनहार खिलाड़ी ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जयपुर में खेले गए मुकाबले में राशिद खान को मिडविकेट पर छक्का लगाकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया।

उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बिहार सरकार ने बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैभव को 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने फोन पर बात कर वैभव को बधाई दी और कहा, "वैभव सूर्यवंशी ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है। वे भारतीय क्रिकेट की नई उम्मीद हैं।"

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी एक्स पर लिखा, "सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी को 10 लाख की सम्मान राशि देकर राज्य सरकार ने खेल प्रतिभाओं के प्रति अपना समर्पण दिखाया है। हर बिहारी को उन पर गर्व है।"

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बधाई देते हुए कहा, "वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यह बिहार के लिए गर्व का क्षण है।"

वैभव सूर्यवंशी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने न सिर्फ क्रिकेट जगत में बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी उत्साह पैदा कर दिया है। उनकी कामयाबी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सही दिशा और संकल्प से कोई भी उम्र में बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है।