तीन दिवसीय कबड्डी महोत्सव का समापन : मुंगेर, पटना और तिरहुत ने मारी बाजी
- Post By Admin on Nov 21 2025
लखीसराय : जिला में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को उत्साह और रोमांच से भरे माहौल में हुआ। 19 नवम्बर से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में राज्य भर से आई कुल 27 टीमों ने भाग लिया। तीनों दिनों तक चले मुकाबलों में युवा खिलाड़ियों ने शानदार फुर्ती, दमदार रणनीति और अद्भुत खेलभावना का प्रदर्शन किया, जिसने दर्शकों को बांधे रखा।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों के फाइनल मैच खेले गए। अंडर-14 वर्ग में मुंगेर और पटना, अंडर-17 में पटना और दरभंगा तथा अंडर-19 वर्ग में मुंगेर और तिरहुत की टीमें भिड़ीं। मैदान पर खिलाड़ियों के बीच आक्रमण और बचाव की कौशलपूर्ण रणनीतियों ने खेल को अत्यंत प्रतिस्पर्धी बना दिया।
फाइनल मुकाबलों में अंडर-14 वर्ग में मुंगेर ने 45-32 से जीत हासिल की, जबकि अंडर-17 वर्ग में पटना ने 42-28 से दरभंगा को हराया। वहीं अंडर-19 वर्ग में तिरहुत की टीम ने 49-40 के अंतर से मुकाबला अपने नाम किया। विजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए गए, जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र तथा तकनीकी अधिकारियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
फाइनल मुकाबलों से पूर्व जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार स्टेडियम पहुंचे तथा खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने विजेताओं को बधाई दी और कहा कि खेल युवाओं को अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच की दिशा में प्रेरित करते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवा पीढ़ी को नशा व नकारात्मक गतिविधियों से दूर रखने में भी सहायक होते हैं।
जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि कबड्डी जैसे पारंपरिक भारतीय खेल खिलाड़ियों में आत्मविश्वास, साहस और त्वरित निर्णय क्षमता विकसित करते हैं। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में जिले में राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं को और बढ़ावा दिया जाएगा।
तीन दिनों तक चले इस खेल महोत्सव ने लखीसराय में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा दी और युवा प्रतिभाओं को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया।