5वीं बिहार राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का भव्य आगाज़, 25 जिलों से 500 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग
- Post By Admin on May 21 2025

लखीसराय : खेल भवन, लखीसराय में बुधवार को 5वीं बिहार राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। आयोजन का माहौल जोश, उत्साह और गरिमा से परिपूर्ण रहा। प्रतियोगिता का आयोजन ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ लखीसराय द्वारा किया गया है, जिसे ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार (TAB) की मान्यता प्राप्त है।
इस राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में बिहार के 25 जिलों से 500 से अधिक खिलाड़ियों ने शिरकत की, जो प्रदेश में ताइक्वांडो खेल के प्रति युवाओं की बढ़ती रुचि और उनकी प्रतिभा का प्रमाण है।
उद्घाटन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें लखीसराय के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला खेल पदाधिकारी, माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल के निदेशक, TAB के सचिव श्री सुधीर कुमार, कोषाध्यक्ष श्री रवि रंजन पांडेय, श्री आर्यन पांडेय, श्री जेपी मेहता समेत कई विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया। सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत और नृत्य ने समारोह को जीवंत और उत्सवपूर्ण बना दिया। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ लखीसराय ने सभी खिलाड़ियों, अधिकारियों, स्कूलों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आयोजन को सफल बनाने में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रतियोगिता के तहत विभिन्न आयु वर्गों में मुकाबले आगामी दिनों तक जारी रहेंगे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य ताइक्वांडो खेल को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देना और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है।