बिहार सबजूनियर नेशनल खो-खो टीम के लिए चयन ट्रायल 8 सितंबर को
- Post By Admin on Aug 24 2024

लखीसराय: सबजूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप के लिए बिहार की बालक और बालिका टीमों का चयन आगामी 8 सितंबर को पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा के मैदान में किया जाएगा। यह चयन ट्रायल खो-खो एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
खो-खो एसोसिएशन के लखीसराय सचिव अमित कुमार ने जानकारी दी कि इस ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक सभी खिलाड़ियों को कुछ जरूरी दस्तावेज साथ लाने होंगे। इनमें ओरिजिनल आधार कार्ड, उसकी छाया प्रति, जन्म प्रमाण पत्र, उसकी छाया प्रति, और पासपोर्ट साइज के दो फोटो शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया से पंजीकरण अनिवार्य है और उनका इंडेक्स 210 होना चाहिए।
चयन ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों के लिए नाश्ता और भोजन की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई है। खिलाड़ियों को 8 सितंबर की सुबह आयोजन स्थल पर रिपोर्ट करना होगा।
इस संबंध में हुई बैठक में मुख्यपार्षद रूपम देवी, मुख्यपार्षद प्रतिनिधि सजन कुमार सिंह, पार्षद मोहित कुमार, जिला सचिव अमित कुमार और फुटबॉलर कोच नीरज सिंह क्षत्रिय उपस्थित थे। खिलाड़ियों को किसी भी जानकारी के लिए नीरज सिंह क्षत्रिय से मोबाइल नंबर 7061348142 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।
यह चयन ट्रायल लखीसराय के युवा खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर होगा, जिसमें वे अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर राज्य टीम में जगह बनाने का प्रयास करेंगे।