राज्य स्तरीय सीनियर शतरंज प्रतियोगिता में तीन-तीन अंक के साथ समीर, रियान और किशन शीर्ष पर
- Post By Admin on Jun 25 2024

लखीसराय : नगर भवन में आयोजित हो रहे बिहार राज्य सीनियर शतरंज चैम्पियनशिप के दूसरे दिन के खेल का शुभारंभ नगर परिषद के उपाध्यक्ष शिव शंकर राम एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी रंजीत कुमार द्वारा शतरंज के बिसात पर मोहरे चलकर किया गया। सोमवार से प्रारंभ प्रतियोगिता के दूसरे दिन तीसरे चक्र तक का खेल समाप्ति के बाद अंडर 12 के एशियाई विजेता पटना के मोहम्मद रियान, पूर्व राज्य शतरंज विजेता बेगूसराय के किशन कुमार एवं जहानाबाद के समीर कुमार तीन-तीन अंक प्राप्त शीर्ष पर बने हुए हैं। इसके अतिरिक्त भी चार खिलाड़ी तीन अंक प्राप्त कर चुके हैं।
इस बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता का रिजल्ट साझा करते हुए मुख्य निर्णायक नंदकिशोर श्रीवास्तव ने बताया कि समीर ने पटना के कुमार प्रभात को, रियान ने छपरा के मो. अताउल्लाह खां को, तो किशन ने पटना के देवराज कुमार को मात दी है। जबकि अशुतोष कुमार (पटना) ने पटना के पूर्व विजेता शशिनन्द को, हर्ष हिमांशु (पटना) ने एकनाथ भारद्वाज (पटना) को मात दी है। प्रतियोगिता में मरियम फातिमा (मुजफ्फरपुर) और राहुल कुमार के बीच मुकाबला बराबर का रहा है।
उपसभापति श्री राम ने इस शानदार आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की जबकि मत्स्य पदाधिकारी ने कहा कि शतरंज बहुत ही रोचक खेल और दिमागी कसरत का खेल है। सभी खिलाड़ी अपने मन को शांत रखे, एकाग्रता से अपने खेल पर ध्यान दें जिससे कि वह बेहतर प्रदर्शन कर सकें। जिला शतरंज संघ की ओर से सभापति एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।