पुलिस ने चोरी के 20 मोबाइल किया बरामद, दिवाली के अवसर पर मोबाइल मालिकों का लौटा मुस्कान वापस

  • Post By Admin on Oct 30 2024
पुलिस ने चोरी के 20 मोबाइल किया बरामद, दिवाली के अवसर पर मोबाइल मालिकों का लौटा मुस्कान वापस

लखीसराय : राज्य पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मुस्कान अभियान के तहत बुधवार को एसपी अजय कुमार द्वारा मिसिंग या चोरी हो चुका 20 मोबाइल बरामद कर उनके मालिक को सुपुर्द कर चेहरे पर मुस्कान वापस लौटाया गया। 

अपने कार्यालय कक्ष में लोगों को मोबाइल वापस करने के बाद एसपी ने इस संबंध में कहा कि, बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत  विभिन्न थानों के अंतर्गत दर्ज सनहा के आलोक में जिला आसूचना इकाई, लखीसराय के द्वारा चोरी या गुम हुए मोबाईलों को बरामद कर उसके वास्तविक धारक को वापस किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा वरामद  हुए 4 लाख ,61 हजार ,378 रुपये से अधिक का 20 मोबाईल लोगों को वापस लौटाया गया। 

राज्य मुख्यालय के निर्देश पर मुस्कान अभियान के तहत हुए मोबाइल खोज कर वापस लौटाना है। इसी अभियान के तहत दीपावली के मौके पर उनका उनका खोया मोबाइल वापस दे रहे हैं। उनके चेहरे पर मुस्कान वापस लौट आया है। 

बताते चले कि,  पूर्व में भी एसपी द्वारा आमजन एवं पुलिस के बीच के विश्वास को कायम रखते हुए कुल 120 से अधिक मोबाईल की पुलिस द्वारा बरामदगी कर उसके वास्तविक धारक को वापस किया गया है। 

साथ ही, चोरी गुम हुए मोबाइल का साईबर अपराधियों तथा आरोपियों संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा मोबाइल के उपयोग किये जाने की संभावनाओं मे भी इस अभियान से कमी आना तय है। इस दौरान एसडीपीओ शिवम कुमार भी उपस्थित रहे।